ॐ श्री बदेवरा नाथ महादेव की जय निर्जापुर जिले में जिगना के बड़ेवरा ग्राम में प्रचीन और भव्य मन्दिर क्षेत्रवासियों पर सदैव कृपा बरसाते है । यहाँव में मारा में श्रद्धालुओं और तिथियों में भरी जुटती है । वैसे तो प्रत्येक तेरस के दिन यहाँ मेला लगता है परन्तु श्रावण मास से अधिक मास और पुरुषोत्तम मास में यहां श्रद्धालु विशेष रूप से जलाभिषेक और दर्शन करने आते है ।मेला के दिन 2km क्षेत्र में फैले मेले में घरेलू उपयोग के सूप , चलनी , मुसल , बेलन , डलिया, दउरी सहित बाँस और काढ के सामानों की खरीदारी होती है । बिसारती समान और खिलौनों की दुकानों पर काफी चहल पहल रहती है
![]() |
Badewara Nath Temple |
![]() |
Baba Badewara Nath |
बदेवरा नाथ मन्दिर के बारे में मान्यता है कि इसके पास में स्थित तालाब में स्नान करने से गठिया, बतास जैसे रोगों से मुक्ति मिलती है ।
स्थापना की बात करें तो प्रयाग रामलीला स्मारिका के मुताबिक शिव नागराज वीर सेन ने कुणालों से युद्ध किया था और मथुरा तके उसके राज्य को जीत लिया था । युद्ध में उनके से जहाँ वीरगति प्राप्ति की भी वहां शिवलिंग स्थापित किए गए । ये स्थान है इलाहाबाद का महुआव, मिर्ज़ापुर का बदेवरा नाथ और भदोही के सेमराधनाथ , जहाँ पर शिवलिंग स्थापित किए गए थे ।
यहाँ पहुचने के लिए सड़क मार्ग से जिगना बस स्टैंड से लगभग 6-7 किमी. पर स्थित है । जिगना रेलवे स्टेशन लेकिन यहां पर लोकल ट्रेन ही रुकती है ।