free
certificate for course Noval Corona (N_COVID) Awareness and Prevention Program by Apollo Med Skills
इन
दिनों पूरे विश्व में कोरोना का आतंक फैला हुआ है। ऐसे में इस आपदा में इसके बारे
में जानने और इससे अपने, अपनों और समुदाय को सुरक्षित करने के लिए नागरिको को कोरोना जानकारी और बचाव कोर्स का अध्ययन आवश्यक है। क्योकि यदि एक परिवार का एक
सदस्य भी जागरूक है तो सभी अन्य सदस्यों को इस भयावय बीमारी से बचने में सक्षम
होगा।
![]() |
free certificate for course Noval Corona (N_COVID) Awareness and Prevention Program by Apollo Med Skills
कहाँ उपलब्ध है :-
आज के दौर में मोबाइल वेबचलित सभी के पास उपलब्ध है और ऑनलाइन कोर्स कोरोना सम्बंधित, विभिन्न संस्थानों द्वारा चलाये जा रहे है। ऐसे में कुछ ऐसे
भी सर्टिफिकेट कोर्से है जो कि social सेक्टर यानि NGO Person के रिज्यूमे को मजबूत बनाते है । WHO, india
Against Corona एवं अन्य जैसे Diksha सरकारी जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम
से चलायमान है .
अपोलो
मेडस्किल
चिकित्सा सम्बन्धित कई प्रोग्राम सशुल्क चला रही है लेकिन कोरोना पाठ्यक्रम
निशुल्क उपलब्ध करा रही है जिसके लिए किसी प्रकार के शुल्क नही लिए जा रहे
है ।यह पाठ्यक्रम NSDC, Skill India एवं
ASSOCHAM से सम्बद्ध है।
पंजीकरण
कैसे करे :-
पंजीकरण
के लिए सबसे पहले google में Apollo Med Skill टाइप कर सर्च करे इसके बाद apollo
med skill के पहले दिए गए परिणाम पर क्लिक करे और मुख्य वेबसाइट पर जाकर कोरोना
जागरूकता एवं बचाव के प्रोग्राम में पंजीकरण करे । इसके लिए दिये गए सभी कोलौम में सावधानी
पूर्वक सही जानकारी भरे और पंजीकरण पूर्ण करे।
पाठ्यक्रम
का प्रारूप एवं कैसे सर्टिफिकेट प्राप्त करे :-
इसके
पश्चात् पुन : लॉग इन करके पाठ्यक्रम के विडिओ को पूरा देखे क्योकि इसके पश्चात्
आपको 10 बहुविकल्प प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे। जिसके पश्चात् सर्टिफिकेट
पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते है। पाठ्यक्रम के विडियो अपनी जानकारी और इसके
पश्चात् 10 प्रश्नों के उत्तर देने में सहायक होंगे।
जागरूकता
विडियो पोस्टर डाउनलोड :-
समुदाय
के अन्य व्यक्तिओ को जागरूक करने के लिए विडियो पोस्टर डाउनलोड विकल्प पर क्लिक
करके प्राप्त कर सकते है ।
आप सभी
जागरूक पाठको को धन्यवाद । यदि आपको किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो
youtube विडियो देख सकते है। आपको यह कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखे और अपने अमूल्य सुझाव दे ।
youtube विडियो के लिए क्लिक करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.